Why is one corner of the SIM card cut : पूरे देश और विदेश में सभी लोग सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं और पूरे देश भर में सभी लोगों ने सिम कार्ड को तो देखा ही होगा मगर कभी भी इस बात को लेकर आप लोगों ने गौर नहीं किया होगा कि आखिर हम जो सिम कार्ड यूज करते हैं उस सिम कार्ड का एक कोना कटा हुआ क्यों रहता है क्या इसे केवल स्टाइलिश के लिए कट किया गया है तो चलिए इसके बारे में आगे जानते हैं की सिम का एक कोना कटा हुआ क्यों रहता है
इसके पीछे की जानकारी काफी ज्यादा बेहद ही खास है बता दे कि इसके पीछे की वजह कुछ और है जिसे जानकर आप लोग हैरान हो जाएंगे तो चलिए आगे की पैराग्राफ में हम सभी जानते हैं कि आखिर कटे हुए कोना का सिम कार्ड का क्या संबंध है तो उसके लिए सभी लोग वेबसाइट से जुड़े रहे तथा पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पढ़ना जारी रखें!
आखिर क्यों कटा होता है सिम कार्ड का एक कोना?
जैसा कि आप सभी को मालूम है बाकी दिन प्रतिदिन मोबाइल और सिम कार्ड यूज करने वाले यूजर्स की संख्या बढ़ती चली जा रही है वहीं पहले अधिकतर लोगों को सिम कार्ड के बारे में मालूम नहीं होता था कि कौन सा सिम किस कंपनी का है परंतु जबसे स्मार्टफोन मार्केट में आया तब से धीरे-धीरे लोग सिम कार्ड की भी पहचान करने लगे लेकिन पूरे देश विदेश में सभी लोग फोन के साथ-साथ सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं हालांकि करे भी क्यों ना अगर लोग सिम कार्ड का यूज नहीं करेंगे
Sarso Oil Rate List : सरसों तेल का भाव सातवें आसमान से हुआ धड़ाम, सभी जानें आज का ताजा भाव
तो सिम कार्ड के बिना मोबाइल किसी काम का नहीं रह जाएगा परंतु लोग सिम कार्ड का यूज जरूर करते हैं Why is one corner of the SIM card cut लेकिन खास बात पर अभी तक कुछ लोगों ने गौर नहीं किया है तो आखिर वह खास बात क्या है तो बता दे कि कुछ लोगों को अभी तक मालूम नहीं है कि सिम कार्ड का एक कोना कटा हुआ क्यों रहता है उससे संबंधित पूरी जानकारी हम आप सभी को इस आर्टिकल बताने वाले हैं तो उसके लिए सभी लोग आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें!
इन वजहों से कटा रहता है सिम का एक कोना?
सिम कार्ड का इस्तेमाल करने वाले करोड़ों यूजर्स को अगर सिम कार्ड का एक कोना कटा हुआ होने से संबंधित कोई भी जानकारी मालूम नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिम कार्ड का एक कॉर्नर इसलिए कटा हुआ होता है ताकि लोगों को मोबाइल में सिम लगाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो और वह सभी बड़े ही आसानी से पहचान सके कि सिम कार्ड मोबाइल में उल्टा लगा हुआ है या फिर सीधा तथा इसके साथ ही साथ सिम कार्ड अगर लोग गलत लगा देते हैं जिसकी वजह से सिम कार्ड के चिप में स्क्रैच आ जाती है जिसकी वजह से सिम कार्ड का चिप खराब हो जाता है
इन्हीं सभी चीजों को देखते हुए सिम कार्ड कंपनी ने इसके कॉर्नर को काटकर डिजाइन बना दिया ताकि लोग उल्टा और सीधा का पहचान सही से कर सके और किसी को कोई दिक्कत भी ना हो Why is one corner of the SIM card cut बता दें कि अगर सिम कार्ड में कटा हुआ डिजाइन नहीं बनाया हुआ रहता तो लोगों को अपने फोन में सिम लगाने में काफी ज्यादा मुश्किलें होती लोग फोन में गलत साइड में सिम डाल देते तो इसी को देखते हुए सिम कार्ड का कॉर्नर कट कर दिया गया बता दें कि मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाले सिम कार्ड की चौड़ाई 25mm, लंबाई 15mm और मोटाई 0.76mm होती है!
सिम कार्ड का फुल फॉर्म क्या होता है जानें यहां से?
सिम कार्ड का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों को अगर सिम कार्ड की फुल फॉर्म मालूम नहीं हो तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि SIM का फुल फॉर्म होता है की (S) का मतलब सब्सक्राइबर (I) का मतलब आइडेंटिटी तथा (M) का मतलब मॉड्यूल | सिम यूज करने वाले सभी यूजर्स लोगों को बता दे कि ये सिम कार्ड सिर्फ ऑपरेटिंग सिस्टम (COS) चलाने वाला एक इंटीग्रेटेड सर्किट है
जो की इंटरनेशनल मोबाईल ग्राहक आइडेंटीफिकेशन (IMSI) नंबर और उससे जुड़ी Key को सिक्योर तरीके से स्टोर यानी जमा करने का कार्य करता है Why is one corner of the SIM card cut तो इस आर्टिकल के माध्यम से सिम कार्ड संबंधित बताई गई सभी जानकारियां आप सभी को कैसा लगा है इसके बारे में नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं!
Some Important Links
Sim card Details | Check now |
Our Website | Click here |
Join Telegram Channel | Join Now |
Facebook group | Join Now |
सिम कार्ड से जुड़ी जानकारी के लिए अभी तुरंत ज्वाइन करें हमारा Telegram Channel और Facebook Group
I am Mohit Raj. I’m a blogger and content creator at https://targetcourse.net/. I have experience in various fields including government jobs updates, government schemes, latest news updates, tech trends, current events in various fields including sports, gaming, politics, government policies, finance , Education and etc.