SNAP Result 2023 Download (रिजल्ट जारी) : @snaptest.org Scorecard, Merit List & Cutoff Check Result

SNAP Result 2023 : नमस्कार दोस्तों आज किस पोस्ट में आप सभी छात्र एवं छात्राओं को स्नेप रिजल्ट 2023 के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं बता दें कि स्नेप अर्थात सिंबायोसिस नेशनल एप्टिट्यूड टेस्ट परीक्षा का आयोजन वर्ष 2022 के दिसंबर माह में एसआईयू यानी कि सिंबायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित कराया गया था बता दें कि यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष आयोजित करवाई जाती है जिसके लिए हजारों लाखों की संख्या में छात्र एवं छात्राएं आवेदन करते हैं

और ठीक इसी तरह वर्ष 2022 में इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किए थे और इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे तो परीक्षा में शामिल हुए सभी छात्र-छात्राओं का इंतजार अपने रिजल्ट को लेकर काफी बेसब्री से था कि हमारा रिजल्ट कब जारी किया जाएगा तो अब आप सभी का प्रतीक्षा समाप्त हो चुका है बताते की रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है

जो कि आज से डाउनलोड होना शुरू हो चुका है तो सभी उम्मीदवार हमारे द्वारा लिखे गए इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक शुरू से अंत तक पूरा पढ़ें तथा हमारे वेबसाइट से लगातार जुड़े रहे और जल्दी से अपना रिजल्ट इस पोस्ट के माध्यम से दी गई जानकारी को पढ़कर चेक या डाउनलोड करें!

SNAP Exam Result 2023 All Information

जैसा की आप सभी छात्र एवं छात्राओं को मालूम ही होगा कि सिंबायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के द्वारा स्नेप अर्थात सिंबायोसिस नेशनल एप्टिट्यूड टेस्ट परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि 4 अगस्त 2022 से 24 नवंबर 2022 तक निर्धारित की गई थी बता दें कि यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित कराई जाती है इस परीक्षा के लिए सिर्फ वही छात्र एवं छात्राएं आवेदन कर सकते हैं जो MBA, MSc, PGDM जैसे कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं बता दें कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र भी चरण अनुसार ही जारी किया जाता है

 पहले चरण का एडमिट कार्ड 5 दिसंबर 2022 को तथा दूसरे और तीसरे चरण का एडमिट कार्ड 10 दिसंबर 2022 को जारी किया गया था वही इस परीक्षा की आयोजन भी चरण दर चरण कराई जाती है बता दें कि पहले चरण की परीक्षा 10 दिसंबर 2022 को और दूसरे चरण की परीक्षा 18 दिसंबर 2022 को तथा अंतिम यानी तीसरे चरण की परीक्षा 23 दिसंबर 2022 को आयोजित कराई गई थी बता दें कि SNAP Exam एक प्रवेश परीक्षा है SNAP Result 2023 जिसके माध्यम से देश भर के सभी छात्र एवं छात्राएं 15 Symbiosis Institutes में MBA, MSc, PGDM जैसे पोस्टग्रेजुएशन कोर्स में प्रवेश ले पाते हैं

 यह परीक्षा Symbiosis International University (SIU), Pune द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित कराई जाती है इस परीक्षा को Symbiosis के 15 प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ाई करने के लिए प्रवेश करने से पहले अयोजित कराया जाता है तो परीक्षा में उपस्थित सभी छात्र एवं छात्राओं का इंतजार खत्म हो चुका है अब जल्दी से सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करा दिया गया है तो सभी उम्मीदवार इस पोस्ट से जुड़े रहे और वेबसाइट पर बने रहे!

Rajasthan High Court LDC Admit Card 2023 Download (एडमिट कार्ड लिंक जारी) – LDC, JA/JJA Hall ticket @hcraj.nic.in

 

SNAP Exam date Result 2023 – Overview

Examination NameSNAP
Full-FormSymbiosis National Aptitude Test
Conducted BySymbiosis International University
Conduction PurposeEntrance Test
CourseMaster of Business Administration or MBA (Management Stream)
Admission inMBA Courses, M.sc, PGDM
Year2023
Session2023-24
Registration commences on4th August 2022
Application form closes24th November 2022
Total Marks60
Examination MediumEnglish
Examination FormatComputer Based Test or CBT
Examination FrequencyOnce a Year
Examination ModeOnline
Result DateJan 2023 (Today)

 

SNAP Exam Syllabus 2023 Details

सिंबायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित कराए जाने वाली सिंबायोसिस नेशनल एप्टिट्यूड टेस्ट परीक्षा में मुख्य रूप से सामान्य अंग्रेजी, मात्रात्मक योग्यता, सामान्य जागरूकता, विश्लेषणात्मक और तार्किक तर्क जैसे विषय शामिल होते है तथा अगर हम परीक्षा पैटर्न की बात करें तो इस प्रवेश परीक्षा में अंग्रेजी विषय से 15 प्रश्न पूछे जाते हैं

 और प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक दिया जाता है SNAP Result 2023 एनालिटिकल रिजनिंग विषय से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं और क्वाँटीटेटिव एप्टीट्यूड से 20 प्रश्न पूछे जाते हैं यानी कि कुल मिलाकर 60 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें कुल अंक 60 होते हैं बता दें कि SNAP प्रवेश परीक्षा के सिलेबस एवं विषयों की जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है जो इस प्रकार से है!

☑️ English Subject

Verbal
Antonyms
Grammar
Reasoning
Synonyms
Vocabulary
Verbal Ability
Sentence Completion
Reading Comprehension
Comprehension Of A Passage

HSSC CET Result 2023 Live Check (रिजल्ट जारी) : Cutoff & Merit list @hssc.gov.in

☑️ Quantitative Aptitude Topics Subject

Arithmetic
Computation
Measurements
Data Sufficiency
Time and Distance
Data Interpretation

☑️ General Awareness Subject

Current Affairs
General Knowledge
Business Scenario
Social Scenario of Indian
Economic condition of India

☑️ Analytical & Logical Reasoning Topics Subject

Analogies
Analysis
Judgment
Observation
Decision-Making
Differences
Discrimination
Problem Solving
Similarities
Space Visualization
Relationship Concepts
Arithmetical Reasoning
Arithmetical Number Series
Verbal And Figure Classification

SNAP Exam Result 2023 Download

Symbiosis International University (SIU), Pune द्वारा आयोजित कराए जाने वाली सिंबायोसिस नेशनल एप्टिट्यूड टेस्ट परीक्षा आवेदन करने वाले तमाम छात्र एवं छात्राओं के लिए बेहद ही बड़ी खुशखबरी की बात सामने निकल कर आ रही है बता दें कि अभी-अभी की नवीनतम अपडेट के अनुसार यह बताया जा रहा है कि इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का परिणाम जारी कर दिया गया है तथा इस परिणाम को किस प्रकार से चेक या डाउनलोड करना है उसके बारे में पूरी जानकारी आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से बता दी गई है बता दें कि स्नैप परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2022 माह में 3 चरणों में आयोजित कराया गया था

 जिसके लिए लाखों उम्मीदवार आवेदन किए थे और इस परीक्षा में शामिल हुए थे बता दें कि स्नैप परीक्षा का आयोजन देश भर के 15 Symbiosis Institutes में MBA, MSc, PGDM जैसे पोस्टग्रेजुएशन कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आयोजित कराया जाता है SNAP Result 2023 बता दें कि प्रत्येक वर्ष इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है इस परीक्षा को Symbiosis के 15 प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ाई करने के लिए प्रवेश करने से पहले अयोजित कराया जाता है इस परीक्षा का आयोजन देशभर के सभी परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराई जाती है

 SNAP परीक्षा में पास करने के बाद ही उम्मीद्वारों को पोस्टग्रेजुएशन कोर्स में MBA, MSc, PGDM की पढ़ाई करने के लिए एडमिशन मिल पाता है यह एक लिखित परीक्षा होती है जो ऑनलाइन माध्यम से अयोजित जाती है इस परीक्षा में आवेदन देने के लिए सभी छात्र एवं छात्राओं को ऑनलाइन ही कुछ फीस भी देनी पड़ती है तो चलिए आगे जानते हैं कि आप सभी छात्र एवं छात्राओं को अपना परिणाम किस प्रकार से डाउनलोड करना है तथा इस पोस्ट में आप सभी को स्नैप परीक्षा के रिजल्ट से जुड़े और भी अधिक जानकारी देखने को मिलेगी तो सभी उम्मीदवार इस पोस्ट से लगातार जुड़े रहे!

AP Police Constable Admit Card 2023 Download (एडमिट कार्ड जारी) – @slprb.ap.gov.in Hall ticket & Exam Date

SNAP Exam Eligibility 2023

SNAP अर्थात सिंबायोसिस नेशनल एप्टिट्यूड टेस्ट का आयोजन उच्च स्तर के Courses में प्रवेश पाने के लिए यह परीक्षा अयोजित कराई जाती है इसमें आवेदन देने के लिए सभी छात्र एवं छात्राओं के पास निर्धारित योग्यताओं का होना अनिवार्य होता है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षा में शामिल होने हेतू आवेदन देने के लिए उम्मीद्वारों को किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त रहनी चाहिए तथा स्नातक डिग्री में कम से कम 50% अंक प्राप्त रहना अनिवार्य है

 आपको बता दें कि इनके कुछ संस्थानों में ST या SC वर्ग के स्टूडेंट को 45% अंक प्राप्त करने पर भी इस परीक्षा के लिए योग्य माना जाता है इस परीक्षा में आवेदन ऑनलाइन माध्यम से लिया जाता है ऑनलाइन आवेदन देते समय उम्मीद्वारों को परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फीस लगभग 1500 रुपए से लेकर 1950 रुपए तक जमा करना पड़ता है इस फीस को आप ऑनलाइन विधि द्वारा जमा कर सकते हैं इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फीस कुछ राज्यों में ST एवं SC की जाति प्रमाण पत्र के आधार पर कुछ प्रतिशत तक की छूट भी दी जाती है

SNAP Result 2023 इस परीक्षा के लिए छात्र एवं छात्राओं की उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए तो सभी उम्मीदवार यहां पर दिए गए प्रमुख बिंदुओं के आधार पर इस परीक्षा के योग्य माने जाते हैं तो जितने भी उम्मीदवार दिसंबर माह 2022 में आयोजित परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे उन सभी का रिजल्ट को लेकर जो बेसब्री से इंतजार था वह खत्म हो चुका है तो अब जल्दी से सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं!

TestsWeightage for Final Merit List
SNAP Score (out of 150, scaled down to 50 marks)50
Group Exercise (GE)10
Personal Interaction (PI)30
Writing Ability Test (WAT)10
Total100

Air Force Agniveer Admit Card 2023 Download (एडमिट कार्ड) – Exam City & Hall Ticket @agnipathvayu.cdac.in

How to Download SNAP Result 2023?

सिंबायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित कराए जाने वाली सिंबायोसिस नेशनल एबिलिटी टेस्ट परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2022 में आयोजित कराया गया था इसके लिए काफी सारे छात्र एवं छात्राओं ने आवेदन किया था और इस परीक्षा में शामिल हुए थे तो आप उन सभी तमाम छात्र एवं छात्राओं का इंतजार खत्म हो चुका है रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है

जिसका लिंक नीचे आप सभी को उपलब्ध करा दिया गया है तथा रिजल्ट चेक करने का निम्न तरीका भी नीचे बता दिया गया है जिसे फॉलो करके सभी उम्मीदवार आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं निम्न स्टेप्स नीचे इस प्रकार से दी गई है:

👉 सबसे पहले सभी छात्र एवं छात्राएं स्नैप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं!

👉 होमपेज पर आधिकारिक एसएनएपी परीक्षा परिणाम 2023 का लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें!

👉 अब आधिकारिक वेबसाइट पर अपना स्नैप आईडी/ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें!

👉 परिणामों के बारे में जानकारी वाले नए पृष्ठ पर जाने के लिए साइन इन बटन पर क्लिक करें!

👉 अब सभी छात्र एवं छात्राएं अपना रिजल्ट यानी स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और अपने फोन में सेव भी कर ले!

👉 अब सभी उम्मीदवार परिणाम के प्रत्येक घटक को क्रॉस-चेक कर सकते हैं और भविष्य में उपयोग के लिए अपने डिवाइस पर एक प्रति सहेज सकते हैं!

Some Important Links 

Download SNAP 2023 Result Server 1 

Server 2

Download Exam DateClick Here
Official WebsiteClick Here
Home PageClick Here
Join TelegramClick Here

 

Details mentioned in SNAP 2023 Result

इस परीक्षा के लिए जो भी छात्र एवं छात्राएं शामिल हुए थे उन सभी का परिणाम जारी कर दिया गया है तो सभी उम्मीदवार जल्दी से रिजल्ट डाउनलोड करें जो छात्र अपना SNAP परिणाम 2023 डाउनलोड कर रहे हैं वे पीडीएफ में उल्लिखित निम्नलिखित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं:

Name of the candidate
Registration Number
Roll Number as given on SNAP 2023 admit card
Exam Date and Time
Subjects
Marks Obtained
Percentile score
Qualifying Status

SNAP रिजल्ट 2023 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए सभी उम्मीदवार हमारे Telegram Channel और Facebook Group से अभी तुरंत जुड़े!

KVS Admit Card 2023 Direct Link (परीक्षा तिथि जारी) – TGT PGT PRT Exam Date, Schedule @kvsangathan.nic.in

Leave a Comment