CTET Exam City 2026 : Download CTET Admit Card 2026 For 8 February

CTET Exam City 2026 : CTET 2026 की परीक्षा नजदीक आ रही है और बहुत से विद्यार्थी इस परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं यह परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षक बनने की दिशा में आगे बढ़ते हैं परीक्षा 8 फरवरी 2026 को कराई जाएगी इस लिए सभी विद्यार्थियों के लिए Exam City और Admit Card देखना बहुत जरूरी हो जाता है इससे पता चलता है कि परीक्षा कहाँ देनी है!

और किस शिफ्ट में परीक्षा है इस परीक्षा का आयोजन केंद्रीय बोर्ड द्वारा किया जाता है इसमें दो पेपर होते हैं एक पेपर कक्षा 1 से 5 के शिक्षक के लिए रहता है और दूसरा पेपर कक्षा 6 से 8 के शिक्षक के लिए रखा जाता है विद्यार्थी अपनी योग्यता के अनुसार पेपर चुनते हैं नीचे दी गई जानकारी ध्यान से पढ़ें और तैयारी ठीक तरह से करें।

CTET Exam City 2026 : Download CTET Admit Card 2026 For 8 February
CTET Exam City 2026 : Download CTET Admit Card 2026 For 8 February

CTET 2026 Overview

ParticularsDetails
Exam NameCentral Teacher Eligibility Test 2026
Organizing BodyCBSE
Exam Date8 February 2026
Exam LevelNational Level
Exam ModeOffline OMR
Paper 1 Timing2:30 PM to 5:00 PM
Paper 2 Timing9:00 AM to 12:00 PM
Eligibility ClassesClass 1 to 8 Teaching
Admit CardTo be released
Exam City InfoTo be released
Official Websitectet.nic.in

CTET 2026 Exam Date And Shift Details

CTET परीक्षा 8 फरवरी 2026 को आयोजित होगी इसमें पेपर दो शिफ्ट में लिए जाएंगे सुबह वाली शिफ्ट में पेपर 2 होगा जो कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक के लिए रहता है इसकी टाइमिंग सुबह 9 बजे से 12 बजे तक रहती है दूसरी शिफ्ट में पेपर 1 होता है जो कक्षा 1 से 5 के शिक्षक बनने वालों के लिए होता है इसकी टाइमिंग दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शाम 5 बजे तक रहती है इसलिए विद्यार्थी समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।

CTET 2026 Details

एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिलता कोई पहचान पत्र साथ रखना जरूरी है परीक्षा समय से पहले केंद्र पहुंचना चाहिए OMR शीट साफ और सही भरनी चाहिए मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सामान परीक्षा में नहीं ले जाना चाहिए

CTET 2026 Eligibility

पेपर 1 के लिए बारहवीं पास के साथ शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स की जरूरत होती है
पेपर 2 के लिए स्नातक के साथ बीएड या संबंधित पाठ्यक्रम जरूरी होता है

CTET 2026 Exam City और Admit Card से जुड़ी जानकारी

CTET 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 नवंबर 2025 से 18 दिसंबर 2025 तक लिए गए थे जिन विद्यार्थियों ने उस समय आवेदन नहीं कर पाया था उन्हें 27 दिसंबर 2025 से 30 दिसंबर 2025 तक दोबारा मौका दिया गया करीब तीस लाख विद्यार्थी इस परीक्षा में बैठने वाले हैं सभी को परीक्षा से पहले Exam City और Admit Card डाउनलोड करना होगा तभी परीक्षा हॉल में प्रवेश मिलेगा।

CTET Admit Card 2026 Kaise Download Kare

CTET Admit Card डाउनलोड करना बहुत आसान होता है बस कुछ कदम अपनाने होते हैं

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट खोलें
  • अब आपको Admit Card वाले लिंक पर जाएं
  • तीसरा कदम Application Number और Date of Birth डालें
  • चौथा कदम स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा
  • पांचवां कदम इसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें

Also Read –

CTET Exam City 2026 कैसे देखें

Exam City से यह पता चलता है कि परीक्षा किस शहर में जानी है इसी के आधार पर यात्रा की तैयारी होती है

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • Exam City लिंक खोलें
  • Application Number और Date of Birth भरें
  • आपका परीक्षा शहर स्क्रीन पर दिखाई देगा

निष्कर्ष

CTET Exam City 2026 और CTET Admit Card 2026 दोनों ही परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं परीक्षा 8 फरवरी 2026 को दो अलग शिफ्ट में होगी सभी अभ्यर्थी समय पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें Exam City चेक कर लें परीक्षा नियमों को पढ़ लें और ईमानदारी से परीक्षा दें यही कदम आपके शिक्षक बनने के सपने को पूरा करने में मदद करता है।

Some Important links

CTET Admit CardLink 1

Link 2

Link 3

View Exam CityLink 1

Link 2

Link 3

Official WebsiteClick Here
Join our TelegramClick Here
WhatsApp ChannelClick Here

CTET 2026 – FAQ

CTET 2026 परीक्षा कब होगी
8 फरवरी 2026 को होगी

CTET Admit Card 2026 कब मिलेगा
परीक्षा से पहले ऑनलाइन जारी होगा

Exam City 2026 कैसे चेक करें
Application Number और Date of Birth डालकर ऑनलाइन देखा जा सकता है

CTET में कितने पेपर होते हैं
दो पेपर होते हैं

CTET पास करने का फायदा क्या है
सरकारी और निजी स्कूलों में शिक्षक बनने की पात्रता मिलती है

Leave a Comment