RRB NTPC Graduate Level CBT-2 Result 2025: स्कोरकार्ड डाउनलोड करें

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) के द्वारा आयोजित RRB NTPC Graduate Level CBT-2 Exam 2025 का इंतजार अब खत्म हो गया है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, उनके लिए बड़ी खबर सामने आई है रेलवे एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल डीबीटी 2 परीक्षा का रिजल्ट 15 दिसंबर 2025 को जारी कर दिया गया है।

यह परीक्षा 13 अक्टूबर 2025 को आयोजित की गई थी। इस भर्ती के तहत करीब 8000 पदों को भरा जाना है। देशभर के सभी RRB जोन का रिजल्ट एक साथ जारी कर दिया गया है। करीब 1 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे।

जो छात्र इस परीक्षा में सफल हुए हैं, उनके लिए आगे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और मेडिकल टेस्ट की प्रक्रिया होगी।

RRB NTPC Graduate Level CBT-2 Result 2025: स्कोरकार्ड डाउनलोड करें
RRB NTPC Graduate Level CBT-2 Result 2025: स्कोरकार्ड डाउनलोड करें

RRB NTPC Graduate Level CBT-2 Result 2025 Overview 

जानकारीविवरण
परीक्षा का नामRRB NTPC Graduate Level CBT-2
परीक्षा तिथि13 अक्टूबर 2025
रिजल्ट जारी होने की तिथि15 दिसंबर 2025
कुल पदलगभग 8000
शामिल उम्मीदवारकरीब 1 लाख
रिजल्ट मोडऑनलाइन
अगली प्रक्रियाडॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल
आधिकारिक वेबसाइटसंबंधित RRB की वेबसाइट

RRB NTPC Graduate Level CBT-2 Result 2025 में क्या-क्या जारी हुआ है

इस रिजल्ट के साथ RRB ने कई जरूरी जानकारियां भी जारी की हैं। इसमें शामिल हैं:

  • CBT-2 का रिजल्ट स्टेटस
  • स्कोरकार्ड
  • सभी कैटेगरी का कट ऑफ मार्क्स
  • शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की जानकारी

कट ऑफ अलग-अलग जोन और कैटेगरी के अनुसार तय की गई है। जिन उम्मीदवारों के अंक कट ऑफ से ज्यादा हैं, उन्हें अगले चरण के लिए चुना गया है।

RRB NTPC Graduate Level CBT-2 Result 2025 किन उम्मीदवारों के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है

RRB NTPC Graduate Level CBT-2 Result 2025 उन उम्मीदवारों के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है जिन्होंने पहले चरण की परीक्षा पास करके दूसरे चरण में हिस्सा लिया था। यह रिजल्ट तय करता है कि कौन से उम्मीदवार रेलवे की नौकरी के एक कदम और करीब पहुंच गए हैं। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए दिन-रात मेहनत की थी, उनके लिए यह रिजल्ट भविष्य की दिशा तय करने वाला है। इस रिजल्ट के आधार पर ही उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा, इसलिए हर उम्मीदवार को अपना रिजल्ट ध्यान से देखना चाहिए।

NTPC Graduate Level CBT-2 Result 2025 में नाम आने का क्या मतलब है

अगर किसी उम्मीदवार का नाम RRB NTPC Graduate Level CBT-2 Result 2025 में आ गया है, तो इसका मतलब है कि उसने कट ऑफ से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं। ऐसे उम्मीदवारों को रेलवे भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण में शामिल किया जाएगा। हालांकि केवल रिजल्ट में नाम आना ही फाइनल चयन नहीं होता है, बल्कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट पास करना भी जरूरी होता है। इसलिए उम्मीदवारों को खुश होने के साथ-साथ आगे की प्रक्रिया के लिए भी पूरी तैयारी रखनी चाहिए।

RRB NTPC Graduate Level CBT-2 Result 2025 को लेकर उम्मीदवारों में क्यों है उत्साह

RRB NTPC Graduate Level CBT-2 Result 2025 को लेकर उम्मीदवारों में काफी उत्साह देखा जा रहा है क्योंकि यह भर्ती रेलवे की सबसे बड़ी भर्तियों में से एक है। हजारों पद और सरकारी नौकरी का भरोसा इस परीक्षा को बहुत खास बनाता है। जिन उम्मीदवारों ने इस रिजल्ट में सफलता पाई है, उनके लिए यह मेहनत का फल है। वहीं जो उम्मीदवार इस बार सफल नहीं हो पाए, उनके लिए यह अनुभव आगे आने वाली परीक्षाओं में मददगार साबित होगा।

RRB NTPC Graduate Level CBT-2 Cut Off 2025

आरआरबी ने CBT-2 परीक्षा की कट ऑफ भी जारी कर दी है।
कट ऑफ इन बातों पर निर्भर करती है:

  • परीक्षा का लेवल
  • कुल पदों की संख्या
  • उम्मीदवारों की संख्या
  • कैटेगरी (UR, OBC, SC, ST)

हर जोन की कट ऑफ अलग हो सकती है, इसलिए उम्मीदवारों को अपने जोन की वेबसाइट जरूर देखनी चाहिए।

RRB NTPC Graduate Level CBT-2 Result 2025 के बाद क्या होगा

जो उम्मीदवार CBT-2 में पास हुए हैं, उन्हें अब आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा:

  • Document Verification (DV)
  • Medical Examination

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय उम्मीदवारों को अपने सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट लेकर जाना होगा। मेडिकल टेस्ट रेलवे के नियमों के अनुसार होगा।

RRB NTPC Graduate Level CBT-2 Result 2025 कैसे चेक करें

RRB NTPC Graduate Level CBT-2 Result 2025 चेक करना बहुत आसान है। नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं:

  1. सबसे पहले अपने RRB जोन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  2. होमपेज पर “RRB NTPC Graduate Level CBT-2 Result 2025” लिंक पर क्लिक करें
  3. अब PDF या लॉगिन पेज खुलेगा
  4. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डालें
  5. स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा
  6. रिजल्ट को डाउनलोड या प्रिंट कर लें

ये भी पढ़ें –

How to Download RRB NTPC Graduate Level CBT-2 Scorecard 2025

जो उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

  1. RRB की आधिकारिक वेबसाइट खोलें
  2. Scorecard – NTPC Graduate Level CBT-2” लिंक पर क्लिक करें
  3. लॉगिन डिटेल भरें
  4. आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा
  5. स्कोरकार्ड को डाउनलोड करके सुरक्षित रखें

Some Important links

CBT 2 ScorecardLink 1 

Link 2

CBT 2 ResultLink 1 

Link 2

CBT 2 Answer KeyLink 1 

Link 2

Download ScorecardLink 1 

Link 2

CBT 2 Exam City/Admit CardLink 1 

Link 2

Download ResultsLink 1 

Link 2

RRB NTPC Answer Key 2025Link 1 

Link 2

Check ScorecardLink 1
Official WebsiteClick Here 

Click here

Join our TelegramClick Here

FAQ – RRB NTPC Graduate Level CBT-2 Result 2025

प्रश्न 1: RRB NTPC Graduate Level CBT-2 Result 2025 कब जारी हुआ है?
उत्तर: यह रिजल्ट 15 दिसंबर 2025 को जारी किया गया है।

प्रश्न 2: RRB NTPC Graduate Level CBT-2 परीक्षा कब हुई थी?
उत्तर: यह परीक्षा 13 अक्टूबर 2025 को आयोजित की गई थी।

प्रश्न 3: क्या सभी जोन का रिजल्ट जारी हो चुका है?
उत्तर: हां, सभी RRB जोन का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

प्रश्न 4: स्कोरकार्ड कहां से डाउनलोड करें?
उत्तर: स्कोरकार्ड संबंधित RRB की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

प्रश्न 5: CBT-2 के बाद अगली प्रक्रिया क्या है?
उत्तर: CBT-2 के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा।

Conclusion 

RRB NTPC Graduate Level CBT-2 Result 2025 उन सभी उम्मीदवारों के लिए बहुत अहम है जिन्होंने रेलवे में नौकरी पाने का सपना देखा है। रिजल्ट जारी होने के साथ ही कट ऑफ और स्कोरकार्ड भी उपलब्ध करा दिए गए हैं। जो उम्मीदवार सफल हुए हैं, उन्हें अब अगले चरण की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। अगर आपने भी यह परीक्षा दी थी, तो अपना रिजल्ट और स्कोरकार्ड जरूर चेक करें और आगे की प्रक्रिया के लिए तैयार रहें। यह मौका आपके रेलवे नौकरी के सपने को सच कर सकता है।

Leave a Comment