SSC GD Physical Admit Card 2025 Download: PET/ PST Date, Hall Ticket Download

SSC यानी स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने SSC GD Constable 2025 की लिखित परीक्षा 4 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक ली थी। फिर Answer Key 4 मार्च 2025 को और Final Result 26 जून 2025 को आया। इस बार करीब 35 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे और भर्ती 45,000 पदों के लिए हो रही है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

अब उम्मीदवारों के लिए एक और जरूरी चरण आ गया है – फिजिकल टेस्ट (PET/PST)। SSC ने इसकी तारीखें भी जारी कर दी हैं। SSC GD Physical 2025 की परीक्षा 20 अगस्त से 8 सितंबर 2025 तक होगी। फिजिकल टेस्ट में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा के लगभग 10 दिन पहले जारी किया जाएगा।

SSC GD Physical Admit Card 2025 Download: PET/ PST Date, Hall Ticket Download
SSC GD Physical Admit Card 2025 Download: PET/ PST Date, Hall Ticket Download

SSC GD Physical Admit Card 2025: Summary

विषयजानकारी
परीक्षा का नामSSC GD Constable 2025
लिखित परीक्षा4 से 25 फरवरी 2025
आंसर की जारी4 मार्च 2025
रिजल्ट और फाइनल की26 जून 2025
पदों की संख्या45,000 (लगभग)
फिजिकल टेस्ट डेट20 अगस्त से 8 सितंबर 2025
एडमिट कार्ड जारी10 दिन पहले (संभावित)
आधिकारिक वेबसाइटssc.nic.in

SSC GD Physical Admit Card डाउनलोड न हो तो क्या करें?

कई बार वेबसाइट पर ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह से एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो पाता है। अगर आपका भी ऐसा ही हो रहा है तो सबसे पहले ब्राउज़र का कैश क्लियर करें और वेबसाइट को डेस्कटॉप मोड में खोलें। अगर फिर भी दिक्कत बनी रहे तो SSC रीजनल वेबसाइट के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें या 24 घंटे बाद फिर से कोशिश करें।

फिजिकल टेस्ट में फेल होने पर क्या होता है?

अगर कोई अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट (PET या PST) में फेल हो जाता है तो उसे फाइनल मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं किया जाएगा। भले ही आपने लिखित परीक्षा में अच्छे अंक लाए हों, लेकिन फिजिकल में अनफिट होने पर आप SSC GD की भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे। इसलिए फिजिकल की तैयारी बहुत जरूरी है।

मेडिकल टेस्ट कब होगा और उसमें क्या होगा?

SSC GD के फिजिकल के बाद जो अभ्यर्थी पास होते हैं, उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। यह टेस्ट फिजिकल के कुछ हफ्तों बाद होता है। इसमें आपकी आंखों की रोशनी, शरीर की जांच, सुनने की क्षमता, हड्डियों आदि की जांच होती है। मेडिकल टेस्ट पूरी तरह सरकारी अस्पतालों में SSC द्वारा करवाया जाता है।

SSC GD Physical में चयन की संभावना कैसे बढ़ाएं?

अगर आप रोजाना प्रैक्टिस करते हैं, जैसे दौड़ लगाना, स्ट्रेचिंग करना, और शरीर को फिट रखते हैं, तो आपकी पास होने की संभावना बढ़ जाती है। साथ ही, खाने-पीने का ध्यान रखें और समय पर सोने की आदत बनाएं। परीक्षा के दिन आत्मविश्वास बनाए रखें और घबराएं नहीं।

गलत जानकारी वाले एडमिट कार्ड को कैसे ठीक कराएं?

अगर आपके SSC GD फिजिकल एडमिट कार्ड में नाम, जन्म तिथि, फोटो या केंद्र से जुड़ी कोई गलती है, तो तुरंत अपने रीजन की SSC वेबसाइट पर जाकर Correction Request भेजें। आप चाहें तो संबंधित SSC रीजन के हेल्पलाइन ईमेल पर भी संपर्क कर सकते हैं। समय पर सुधार नहीं कराने पर आपको परीक्षा से वंचित किया जा सकता है।

SSC GD Physical Test क्या होता है?

SSC GD के फिजिकल में दो टेस्ट होते हैं –

  • PET (Physical Efficiency Test): इसमें दौड़ लगवाते हैं।
  • PST (Physical Standard Test): इसमें आपकी लंबाई, सीना आदि मापा जाता है।

अगर आपने लिखित परीक्षा पास की है, तभी आप फिजिकल में जा सकते हैं। यह बहुत जरूरी हिस्सा है क्योंकि इसके बिना फाइनल सिलेक्शन नहीं होता।

फिजिकल टेस्ट में क्या-क्या होगा?

पुरुषों के लिए:

  • 5 किलोमीटर की दौड़ 24 मिनट में पूरी करनी होगी
  • लंबाई: कम से कम 170 सेमी
  • सीना: 80 सेमी (5 सेमी फुलाव जरूरी)

महिलाओं के लिए:

  • 1.6 किलोमीटर की दौड़ 8.5 मिनट में
  • लंबाई: कम से कम 157 सेमी

नोट: ऊंचाई और दौड़ की छूट कुछ विशेष वर्गों (ST/हिल एरिया) को मिलती है।

एडमिट कार्ड पर क्या-क्या जानकारी होगी?

SSC GD फिजिकल एडमिट कार्ड पर ये डिटेल्स होंगी:

  • आपका नाम
  • रोल नंबर
  • परीक्षा की तारीख और समय
  • परीक्षा केंद्र का पता
  • जरूरी निर्देश (ड्रेस कोड, रिपोर्टिंग टाइम आदि)

फिजिकल टेस्ट के लिए क्या-क्या लेकर जाएं?

आपको इन चीजों के साथ जाना चाहिए:

  • प्रिंट किया हुआ एडमिट कार्ड
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • सरकारी आईडी प्रूफ (आधार, वोटर कार्ड आदि)
  • स्पोर्ट्स ड्रेस और पानी की बोतल
  • मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट (अगर मांगा गया हो)

Also Read – 

SSC GD Physical Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें

SSC GD फिजिकल एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करें:

  1. सबसे पहले जाएं SSC की वेबसाइट – ssc.nic.in
  2. “Admit Card” सेक्शन में जाएं
  3. अपने रीजन की वेबसाइट खोलें (जैसे SSC CR, SSC NR, आदि)
  4. “SSC GD Physical Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें
  5. अपना रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डालें
  6. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा – उसे डाउनलोड और प्रिंट कर लें

Some Important Links

Download Admit CardClick Here

Click Here

Exam CityClick Here

Click Here

WhatsApp ChannelClick Here
Join Telegram ChannelClick Here

FAQ: SSC GD Physical Admit Card 2025

प्र.1: SSC GD Physical Admit Card 2025 कब आएगा?
उत्तर: फिजिकल टेस्ट से 10 दिन पहले यानी 10 अगस्त 2025 के आसपास एडमिट कार्ड आने की संभावना है।

प्र.2: एडमिट कार्ड कहां से डाउनलोड करें?
उत्तर: SSC की रीजनल वेबसाइट से डाउनलोड करें। लिंक ssc.nic.in पर मिलेगा।

प्र.3: फिजिकल की तारीख क्या है?
उत्तर: SSC GD Physical 2025 परीक्षा 20 अगस्त से 8 सितंबर 2025 के बीच होगी।

प्र.4: फिजिकल में पास होने के लिए क्या करना होता है?
उत्तर: दौड़ पूरी करनी होती है, और लंबाई/सीना माप पूरा होना चाहिए।

निष्कर्ष

SSC GD Physical Admit Card 2025 उन अभ्यर्थियों के लिए बहुत जरूरी है जो लिखित परीक्षा पास कर चुके हैं। अब फिजिकल परीक्षा का समय आ चुका है। अगर आपने भी SSC GD 2025 पास किया है तो समय पर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और फिजिकल की तैयारी में कोई कमी न छोड़ें। सही समय पर तैयारी और जानकारी से आपका चयन और भी आसान हो जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment