Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Change Kare : आज के वर्तमान समय में आधार कार्ड का महत्व बहुत ही ज्यादा है क्योंकि हर जगह पर अन्य किसी भी कार्ड के मुकाबले आधार कार्ड की मान्यता सबसे ज्यादा है और हर जगह पर आप से आधार कार्ड ही मांगी जाती है ऐसे में यदि आपका आधार कार्ड में गलती से किसी और का मोबाइल नंबर जुट जाता है अर्थात लिंक हो जाता है तो ऐसे में आपको काफी ज्यादा परेशानी होती है
और आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलना भी उतना आसान नहीं है कि बार-बार मोबाइल नंबर बदला जा सके इस आर्टिकल में हमने आपको कुछ अच्छे स्टेप बताएं हैं जिसकी मदद से आप लोग घर बैठे अपना आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को बदल सकते हैं काफी आसानी से तो क्या है पूरी जानकारी जानने के लिए इस आर्टिकल को सभी लोग ध्यानपुर्वक शुरु से अंत तक पूरा पढ़ें और हमारे वेबसाइट से जुड़े रहे!
Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Badle
आज के वर्तमान समय में आपका आधार कार्ड हर तरीके से हर जगह पर लिंक हो चुका है चाहे आपका बैंक हो या आप किसी अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं यहां तक कि आपकी फोन में लगी हुई सिम कार्ड भी आपका आधार कार्ड से लिंक है ऐसे में आपके आधार कार्ड में गलती से मोबाइल नंबर किसी और का लिंक हो जाता है या आप से गलती हो जाने के कारण गलती मोबाइल नंबर जुड़ जाता है तो काफी ज्यादा समस्याएं आने लगती है
और यहां तक की ओटीपी भी आपको नहीं मिल पाती है इसको लेकर यूआईडीएआई के द्वारा बड़ी अपडेट जारी किया गया है अब हर आधार कार्ड उपभोक्ता घर बैठे अपना आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को बदल सकता है इसके लिए Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Change Kare हमारे द्वारा लिखी गई इस पोस्ट को आगे पढ़ना जारी रखें!
Aadhar Card Mobile Number Update
जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि आधार कार्ड में बार-बार किसी प्रकार के बदलाव के कारण आपका आधार कार्ड नंबर ब्लॉक हो सकता है ऐसे में आप एक साथ तीन जानकारी को ही बदल सकते हैं आधार कार्ड में आप मोबाइल नंबर को दो तरीके से चेंज कर सकते हैं अर्थात बदल सकते हैं
पहला तरीका जो आप घर बैठे ऑनलाइन अपने फोन से आधार कार्ड में नंबर को बदल सकते हैं और दूसरा तरीका आपको आधार कार्ड सेंटर में जाना होगा और ऑफलाइन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को बदल सकते हैं चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं घर बैठे Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Change Kare तो आगे आर्टिकल को पढ़ते रहें!
Name of the Portal | UIDAI |
Name of the Article | Aadhar Card Me Registered Mobile Number Kaise Change Kare? |
Type of Article | Latest Update |
Who Can Avail This Facility? | Every Aadhar Card Holder Of India Can Avail This Facility. |
Mode of Linking Mobile Number in Aadhar Card? | Offline Through Aadhar Sewa Kendra |
Charges? | 50 Rs Only |
Required Documents? | No Documents Required. |
Official Website | https://uidai.gov.in/ |
Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Change Kare
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने संबंधित हमने आपको नीचे पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताइ है जिसे आप एक-एक करके पढ़ कर आसानी से आधार कार्ड में नंबर को बदल सकते हैं यहां पर ऑनलाइन तरीका उपलब्ध है!
☑️ मोबाइल नंबर को बदलने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक हमने आपको नीचे उपलब्ध करा दिया है!
☑️ अब आपको My Aadhar > Update your Aadhar > Book an Appointment पर जाना है!
☑️ यहां पर जगह और शहर का नाम चुनने के बाद ‘Proceed To Book Appointment’ पर क्लिक करना है!
☑️ इसके बाद आप ‘Aadhaar Update’ वाले ऑप्शन का चुनाव करें।
☑️ अब आगे आप अपना मोबाइल नंबर और captcha code को भरें और Generate OTP पर click करें।
☑️ अभी आपका काम खत्म नहीं हुआ है OTP जैसे ही आपके मोबाइल नंबर पर आता है, उसे भर दें। यदि OTP प्राप्त नहीं होता तो दोबारा से भी मंगा सकते हैं।
☑️ आगे की प्रक्रिया के लिए आप अपना नाम, आधार नंबर और पूरा पता भरें और NEXT बटन पर क्लिक करें।
☑️ आगे आप NEW MOBILE NUMBER पर टिक कर दें, ताकि आप अपना मोबाइल नंबर बदल सकें।
☑️ इस पर क्लिक करते ही आपके सामने मोबाइल नंबर भरने के लिए नया BOX खुलकर आ जाएगा। वहां आप जो आधार मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते हैं उसे भर दे।
☑️ अब आपको अपने Appointment की दिन और तारीख तय करें। ध्यान रखें की इस दिन आपको कोई और काम ना हो, ताकि सही समय पर आप आधार सेवा केंद्र पहुंच सकें।
☑️ इसके बाद आप अपने द्वारा भरी गयी सारी जानकारी दोबारा से पढ़ लें, अर्थात एक बार अच्छे तरीके से मिलान कर ले यदि आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारी सही है तो submit बटन पर क्लिक कर दें।
☑️ आखिर में आप दिखाई दे रहे Application form पर क्लिक करके अपनी Appointment Slip डाउनलोड कर लें।
Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Change Kare जो आपने अपॉइंटमेंट स्लिप को डाउनलोड किया है इस पर आपको अप्लाई की तिथि तथा समय दिया हुआ रहेगा आप उसी दिन आधार कार्ड सेंटर पर जाएं जिस दिन कि आपकी अपॉइंटमेंट है उस दिन आपको तुरंत नया आधार कार्ड अर्थात मोबाइल नंबर बदल कर दे दिया जाएगा उसके बाद तक घंटे बाद आप आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं!
Some Important Links
Mobile no change Direct Link | Server 1 |
Official Notification | Click here |
Official Website | Click here |
Home Page | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |
आधार कार्ड से जुड़ी और भी अधिक अपडेट तथा सरकारी योजनाओं का लाभ लेने फॉर्म वैकेंसी से जुड़ी जानकारियों के लिए Telegram Channel और Facebook Group से जुड़ जाएं!
I am Mohit Raj. I’m a blogger and content creator at https://targetcourse.net/. I have experience in various fields including government jobs updates, government schemes, latest news updates, tech trends, current events in various fields including sports, gaming, politics, government policies, finance , Education and etc.